विश्व हिन्दी संगठन, नई दिल्ली द्वारा तुलसीदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में “अपने – अपने तुलसी” इस विषय पर एक दिवसीय ई-संगोष्ठी गुरुवार दि. 04 अगस्त, 2022 को शाम 4.30 बजे। आयोजित की गई है।

सभी विद्वान प्राध्यापक, शोधार्थी और हिंदी प्रेमी भाई – बहनों से अनुरोध है कि वह उपर्युक्त विषय के किसी भी उप विषय पर अपना शोध आलेख लिखकर भेजे । शोध – पत्रों को आईएसबीएन वाले स्वतंत्र संपादित पुस्तक में प्रकाशित करने की योजना हैं । जिसकी हार्ड कॉपी आपको एक माह के भीतर भेजी जायेगी ।

उपविषय

  1. तुलसी बाबा, भाषा मैंने तुमसे सीखी – तुलसी की भाषिक क्षमता और दक्षता
  2. भक्ति आंदोलन और तुलसीदास
  3. देश काल के शर से बिंधकर : तुलसी का देश काल और रामचरितमानस
  4. तुलसी काव्य के उदात्त तत्व
  5. तुलसी की भक्ति भावना
  6. तुलसी की नारी भावना
  7. कविता करके तुलसी न लसै तुलसी की कविताई
  8. मार्मिकता, भावुकता और तुलसी
  9. तुलसी काव्य का वैचारिक पक्ष
    10 तुलसी काव्य के प्रासंगिकता तत्व
  10. रामचरितमानस और आज का पाठक
  11. तुलसी साहित्य की आधुनिक अर्थवत्ता
  12. रामचरितमानस: आदर्श और यथार्थ
  13. तुलसी वाद-विवाद-संवाद
  14. भारतीय सांस्कृतिक पहचान के महानायक: तुलसी
  15. कीरती भनिति भूति भलि सोई: तुलसी का काव्यादर्श
  16. धर्म, राजनीति,कविता : तुलसी की लोकहित कसौटी
  17. मध्यकालीन भावबोध और तुलसी का काव्य
  18. लीला की अवधारणा और तुलसी साहित्य
  19. तुलसी का मर्यादावाद
    21 मानवीयता की महागाथा: तुलसी की रामकथा
  20. तुलसीदास: एक पुनर्मूल्यांकन
  21. तुलसी का काव्य विवेक
  22. तुलसी साहित्य में शील निरूपण 25. हमारे- तुम्हारे सबके तुलसी
  23. लोकधर्म और लोकमर्म के चितेरे तुलसीदास
  24. तुलसी का स्वप्न और रामचरितमानस
  25. रामचरितमानस: मूल्यांकन एवं वैशिष्ट्य निदर्शन
    29 तुलसी की रामराज्य परिकल्पना के निहितार्थ
    30 तुलसी की काव्य शक्ति

ई- संगोष्ठी में सहभागिता हेतु कुछ नियम :

  1. *संगोष्ठी में सहभागिता हेतु पंजीकरण आवश्यक है।
  1. पंजीकरण लिंक https://forms.gle/3NZq5sJhumDouEyR6
  2. पंजीकरण टेलिग्राम ग्रुप – https://t.me/+2cj5vsK9oXA4ZDFl में सहभागी होना अनिवार्य होगा ।
  3. शोध निबंध में 10% से ज़्यादा प्लेगरिज़्म मान्य नहीं होगा । अन्यथा उस शोध निबंध को निरस्त किया जाएगा।
  4. शोध निबंध Ms.word फाईल में फ़ॉन्ट Unicode, Mangal size-12 / या कृतिदेव 10 में ही स्वीकृत होंगे |
  5. आपके शोध आलेख / प्रपत्र – vishwahindisangathan@gmail.com पर भेजे
  6. शोध प्रपत्र के साथ 600/- रुपये फीस देय होगी। जो प्रतिभागी शोध प्रपत्र नही वे निशुल्क पंजीकरण कर सकते है।
    पंजीकरण शुल्क NEFT/RTGS द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शाखा-कानपुर खाताधारक : Garima Jain : Account No. 10340813481 IFSC CODE : SBIN0003752, 9421362107 इस मोबाईल नंबर पर गूगल पे Google pay, फोन पे (Phone Pay), यूपीआई ((UPI) पेटीएम (paytm) द्वारा जमा कर सकते हैं।
    यहाँ फीस भरकर स्क्रीन शॉट या रसीद स्कैन कर 9421362107, पर Whatsapp के जरिये भेजे ।
    ​8. दि. 20 अगस्त, 2022 तक अपना शोधालेख वर्ड फाईल और PDF में भी भेजे।
  7. शोध पत्र सारांश पढ़ने का अवसर दिया जाएगा ।

आयोजक
प्रो . सुनीलकुमार तिवारी- 9810734820
प्रो . पंढरीनाथ पाटील – 8208588900
डॉ. संतोष कुलकर्णी – 09767755911