Sahchar Hindi Sangathan

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विश्व हिंदी संगठन, नई दिल्ली द्वारा “राष्ट्रीयता का स्वर व्याख्यान श्रृंखला” का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रृंखला की चतुर्थ कड़ी में दिनांक 26 जून 2022 रविवार के दिन सायं 6 बजे आप सभी शामिल हो कार्यक्रम को सफल बनाएं। वक्ता के रूप में गुवाहाटी, असम से डॉ. परिस्मिता जी के राष्ट्रवादी वक्तव्य का लाभ उठाएं। कार्यक्रम का संचालन कर रहीं हैं डॉ. राधा भारद्वाज उत्तर प्रदेश से।