कहानियों का काफिला
विश्व हिंदी संगठन, नई दिल्ली और लोकबात यूट्यूब चैनल के संयुक्त तत्वावधान में ‘कहानियों का काफिला’ नामक श्रृंखला कथा सम्राट प्रेमचंद जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। जिसका शुभारंभ दिनांक 12 जुलाई 2024 से हो चुका है। यह कार्यक्रम प्रति सोमवार से शनिवार शाम 6:00 बजे आयोजित किया जाता है। इसका लोकबात यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण होता है।
इस काफिले की कहानी भाग-6 में प्रेमचंद जी की प्रसिद्ध कहानी “प्रेम की होली” का वाचन करेंगी मध्यप्रदेश से डॉ.आशा राठौर जी।
तो आइये जुड़ते हैं यूट्यूब लिंक – https://youtube.com/@lokbaat?si=oQ2PtjddulPFY9xA से और सुनते हैं प्रेमचंद की कहानी डॉ. आशा राठौर जी की ज़ुबानी।