हिन्दी दिवस (१४.०९.२०२४)

विश्व हिंदी संगठन, नई दिल्ली
(साहित्य, समाज, अनुवाद, मीडिया और कला के लिए समर्पित संगठन)
एवं
वेदांता स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय रींगस सीकर राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में
राजभाषा हिंदी दिवस (14 सितंबर) के अवसर पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ई-संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय है-
‘वैश्विक पटल पर हिंदी’

इस आयोजन में आप सादर आमंत्रित हैं।

विवरण –
आयोजन दिनाँक : 14 सितंबर 2024 (शनिवार)
समय : सायं 7:00 बजे से (IST)
पंजीयन लिंक :………………………………..
नोट : पंजीयन एवं सहभागिता निःशुल्क है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लोकबात यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। इसी दौरान फीडबैक लिंक प्रदान की जाएगी। फीडबैक फॉर्म भरकर जमा करने वाले प्रतिभागियों को ही उनकी ईमेल आईडी पर प्रमाण पत्र प्रेषित किए जाएंगे।

०००आयोजन का विवरण०००
अध्यक्ष-
डॉ० आलोक रंजन पाण्डेय
अध्यक्ष
विश्व हिंदी संगठन, नई दिल्ली

विशिष्ट अतिथि-
प्रो० (डॉ०) शुभा शर्मा
प्राचार्य
वेदांता स्नातकोत्तर महिला
महाविद्यालय
रींगस, सीकर, राजस्थान

मुख्य अतिथि-
डॉ० मौना कौशिक
भारत विद्या विभाग, पुरातन और आधुनिक भाषा-शास्त्र संकाय,
सेंट क्लिमेन्त ओह्रिद्स्की सोफिया विश्वविद्यालय, सोफिया, बल्गारिया

मुख्य वक्ता –
डॉ० शुभंकर मिश्र
उप-महासचिव
विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस से

विशेष वक्ता-
श्वेता सिंह ‘उमा’
रसिया से

आभार प्रेषण-
प्रो० डॉ० पंढरीनाथ पाटिल ‘शिवांश’
प्रोफ़ेसर ,
गंगामाई स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,
नगांव, धुले , महाराष्ट्र से

सूत्रधार –
श्याम सुंदर धाकड़
शोधार्थी (हिंदी)
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय
भोपाल (म० प्र०) से

संयोजन-
डॉ० आरती पाठक
सहायक प्राध्यापक
कालिंदी महाविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
एवं
डॉ० सुशीला गढ़वाल
विभागाध्यक्ष – हिन्दी विभाग
वेदांता स्नातकोत्तर महिला
महावि० रींगस, सीकर, राजस्थान

००० आयोजक ०००
विश्व हिंदी संगठन, नई दिल्ली
संपर्क – WZ 241, IA नई दिल्ली, पिनकोड – 110012
Website – https://vishwahindisangathan.com/
ईमेल – vishwahindisangathan@gmail.com
मोबाइल नंबर – 9421362107, 9584812608

इस महत्वपूर्ण आयोजन को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा हमारा मीडिया पार्टनर लोकबात यूट्यूब चैनल…

तो आइये 14 सितंबर को तय समयानुसार जुड़कर राजभाषा हिंदी दिवस को मनाते हैं।
धन्यवाद।