सहचर हिंदी संगठन (पंजी.) द्वारा संचालित सहचर त्रैमासिक ई-पत्रिका (पीयर- रिव्यू)के आगामी बत्तीसवें-तैतीसवें अंक के लिए आपकी मौलिक रचनाएँ आमंत्रित हैं। यह अंक प्रेमचंद पर आधारित विशेषांक होगा। आप प्रेमचंद पर केंद्रित शोध आलेख भेज सकते हैं तथा अन्य कॉलम के लिए किसी विषय पर अपनी स्वरचित एवं अप्रकाशित रचनायें – कविता, कहानी, निबंध, आलोचना, लेख, समीक्षा, साक्षात्कार, आदि भेज सकते हैं। रचनायें भेजने की अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2025 है। इस तिथि के बाद इस अंक के लिए रचनायें स्वीकृत नहीं की जायेंगी। आप अपनी रचनाएँ sahcharpatrika@gmail.com ईमेल पर वर्ड फाइल और पीडीएफ़ दोनों में भेजें। साथ में अपनी नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और 100 शब्दों में अपना संक्षिप्त परिचय भी संलग्न करें
