सूचना :
विश्व हिंदी संगठन, नई दिल्ली एवं हिंदी विभाग राजकीय महाविद्यालय, कुरसंडा, हाथरस (उ.प्र.), सरस्वती संगीत कला महाविद्यालय, लातुर, महाराष्ट्र, श्रीमती सी.आर.गार्डी आर्ट्स कॉलेज, मुनपुर, गुजरात एवं डी.बी. कॉलेज थलयोलापरम्बु, कोट्टायम, केरल के संयुक्त तत्वाधान में “राजभाषा हिंदी दिवस” के उपलक्ष्य में आयोजित “हिंदी हमारी अस्मिता, हिंदी हमारा मान” विषय पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ई. संगोष्ठी का आयोजन दिन बुधवार, दिनांक १४ सितंबर, २०२२ को सायं ५:३० बजे किया जा रहा है। आप लोकबात यूट्यूब चैनल पर सादर आमंत्रित हैं।

अध्यक्षता – डॉ. आलोक रंजन पाण्डेय (दिल्ली विश्वविद्यालय)
मुख्य अतिथि वक्ता- डॉ. शिवकुमार सिंह (पुर्तगाल)
विशिष्ट अतिथि वक्ता- डॉ. अरुणिमा कुमार (कानपुर, उ.प्र.)
वक्ता – डॉ. परिस्मिता बरदलै (असम)
वक्ता : डॉ. पूनम श्रीवास्तव (जौनपुर उ.प्र.)।
संगठन उद्देश्य वक्ता : डॉ. दीपा कुमारी (केरल)
संचालन : डॉ. राधा भारद्वाज (हाथरस, उ.प्र.)
आभार ज्ञापन : डॉ. सुशीला व्यास (गुजरात)

पंजीकरण लिंक- https://forms.gle/ZVpaZbinuJTN7cT76

विश्व हिंदी संगठन टेलिग्राम लिंक-
https://t.me/+Y3e6g_OyldA5M2Rl

आयोजक मंडल :
१.डॉ. श्रीनिवास, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय कुरसंडा, सादाबाद, हाथरस, उ.प्र.।
डॉ. राम बोरगावकर, प्राचार्य, सरस्वती संगीत कला महाविद्यालय, लातुर महाराष्ट्र।
३.डॉ. महेश के महेता, प्राचार्य, श्रीमती सी. आर. गार्डी आर्ट्स कॉलेज, मुनपुर, गुजरात।
४. डॉ. आर अनिता, प्राचार्य, डी.बी कॉलेज थलयोलापरम्बु, कोट्टायम केरल।

संयोजन समिति संपर्क-
डॉ. राधा भारद्वाज – 09410290954
डॉ. संतोष कुलकर्णी – 09421362107
डॉ. सुशीला व्यास -097377 37760
डॉ. दीपा कुमारी -094461 23768

वेबसाइट- https://vishwahindisangathan.com
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण youtube पर