विश्व हिंदी संगठन, नई दिल्ली
एवं लोक बात यूट्यूब चैनल के संयुक्त तत्वावधान में
पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित
अखिल भारतीय वाद-विवाद प्रतियोगिता
विषय ‘निष्पक्ष चुनाव के लिए ओपिनियन पोल वर्जित होना चाहिए’
प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन प्रारम्भ…
पंजीयन प्रारम्भ तिथि – 21 अप्रैल 2024
पंजीयन करने की अंतिम तिथि – 29 मई 2024
पंजीयन शुल्क – मात्र 50/- (पचास रुपए)
वाद-विवाद प्रतियोगिता के नियम
1. इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में भारत के किसी भी शैक्षणिक संस्थान में अध्ययनरत स्नातक/स्नातकोत्तर के विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते हैं।
2. प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण कराना आवश्यक है। पंजीकरण शुल्क मात्र ₹ 50/- (पचास रुपए) है। शुल्क 9313809165 या 9421362107 (दोनों नंबरों में से किसी एक नंबर पर) PhonePe/GPay के माध्यम से जमा करना है।
Note- शुल्क जमा होने के पश्चात वापस नहीं किया जाएगा।
1. प्रतियोगिता का माध्यम केवल हिंदी है। यह प्रतियोगिता ZOOM App पर सम्पन्न होगी।
2. प्रतियोगिता 23 जून 2024 (रविवार) को सायं 5:30 बजे होगी।
3. विषय के पक्ष/विपक्ष में अपना मत रखने के लिए वक्ता को केवल तीन मिनिट का समय दिया जाएगा।
4. प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी द्वारा किसी भी प्रकार के अनुचित साधन (जैसे- नकल से /देखते हुये/सुनते हुये बोलना) वर्जित है। अगर कोई प्रतिभागी किसी भी प्रकार के अनुचित साधानों का प्रयोग करता है, तो उसे तुरंत प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा।
5. पंजीकरण सिर्फ Google Form के माध्यम से ही स्वीकार किये जाएंगे। पंजीकरण की अंतिम तिथि 29 मई 2024 (सोमवार) है। पंजीकरण के लिए गूगल फॉर्म की लिंक दी गई है।
6. पंजीकरण लिंक – https://forms.gle/Hm2NPciSfEv95iWz7
7. प्रतियोगिता सम्पन्न कराने हेतु ‘निर्णायक मण्डल’ का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
8. प्रतियोगिता के दौरान किसी भी प्रकार का अंतिम निर्णय लेने के लिए विश्व हिंदी संगठन, नई दिल्ली द्वारा बनाई गई ‘वाद-विवाद प्रतियोगिता समिति’ को अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रहेगा, और वह निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
9.प्रतियोगिता youtube चैनल लोकबात पर live प्रसारित की जाएगी।
10.प्रतियोगिता से संबन्धित अधिक जानकारी के लिए दिये गए इन नंबरों पर सपर्क कर सकते हैं –
डॉ० राधा शर्मा – 6398927153, डॉ. बबीता काजल – 9413615637,
डॉ० अनुराग सिंह – 8285468788, एस० एस० धाकड़ – 8602479657