Sahchar Hindi Sangathan

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर सहचर हिंदी संगठन, नई दिल्ली एवं लोकबात यूट्यूब चैनल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय काव्य - गोष्ठी 14 अगस्त 2025, सायं 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार) प्रायोजित है ।
🙏 सभी को सादर प्रणाम 🙏 विश्व हिंदी संगठन द्वारा संचालित 'कहानियों का काफ़िला' के अंतर्गत प्रेमचंद की सभी कहानियों की वाचन श्रृंखला निरंतर चल रही है। यह श्रृंखला 12 जुलाई 2024 से आरंभ हुई थी और 31 जुलाई 2025 को अपनी 300वीं कड़ी पर संपन्न होगी। हर्ष का विषय है कि इस समापन दिवस पर, श्रृंखला की 300वीं कड़ी में हमारे संगठन के अध्यक्ष एवं दिशा-निर्देशक डॉ. आलोक रंजन पांडेय (सदस्य, विद्वत परिषद, डीयू, नई दिल्ली) प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी “सुधा रस (आबे हयात)” का वाचन करेंगे। तिथि: 31 जुलाई 2025 समय: शाम 5:45 बजे लाइव प्रसारण: लोक बात YouTube चैनल https://www.youtube.com/@LokBaat अब तक की सभी कहानियों के वाचन की लाइव रिकॉर्डिंग लोक बात YouTube चैनल पर कभी भी देखी जा सकती है। इस भव्य समापन अवसर पर आप सभी को सप्रेम आमंत्रण है, कि अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें और प्रेमचंद की इस भावपूर्ण कथा की संवेदनशीलता को साझा करें। इस ऐतिहासिक श्रृंखला को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी प्रतिभागियों, वाचकों और श्रोताओं के प्रति विश्व हिंदी संगठन हृदय से आभार व्यक्त करता है। आशा है कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार अपनी सक्रिय सहभागिता से संगठन को सशक्त बनाते रहेंगे। डॉ. ऋतु माथुर प्रयागराज।
सहचर हिंदी संगठन, नई दिल्ली द्वारा 26 अप्रैल 2025 को सायं सात बजे समीक्षात्मक पुस्तक परिचर्चा आयोजित हो रही है। डा. सुरेश चंद्र शर्मा जी की सद्य प्रकाशित "सामाजिक अंतर्दृष्टि और निराला का काव्य" पुस्तक की परिचर्चा कार्यक्रम में आप सभी यू ट्यूब चैनल लोकबात पर सादर आमंत्रित हैं।